होलिका दहन पर एक मरा, दो पक्षों में मारपीट

Jaunpur News
होलिका दहन पर एक मरा, दो पक्षों में मारपीट

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होलिका दहन की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Jaunpur News

मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित गांव रेहटी बनपुरवा में दो पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 14 मार्च की शाम को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में देर रात सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। Jaunpur News

त्यौहार पर कहीं खुशी तो कहीं मातम! सड़क हादसों में 4 मरे, 22 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here