
Ration Card News: चंडीगढ़। अगर आप सरकारी डिपुओं से राशन लेने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। 31 मार्च 2025 तक ईकेवाईसी करवाना होगा। अगर आपने राशन अगर राशन कार्ड धारक परिवारों ने तुरन्त ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई तो उनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, ये प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 चल रही है। इसमें फर्जी राशन कार्ड धारकों सहित गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले कई अन्य लोगों का पता कट जाएगा। जिस डिपो से राशन मिलता है वहीं पर जाकर करवा सकते हैं। इसके लिए किसी से भी कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे।
देशभर की अन्य खबर
होली पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद
होली त्योहार के अवसर पर आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका। देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ ही अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार भी बंद रहा है। कारोबारियों का कहना है कि अब अगले सप्ताह सोमवार से सामान्य कामकाज होगा।,
गोयल ने अमेरिका की ओर से शुल्क की चिंता छोड़ कर अपनी ताकत पर ध्यान देने को कहा
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों को अमेरिकी में प्रशुल्क ऊंचा किए जाने की चिंताओं बजाय अपनी ताकत पर विचार करने और सरकार को ठोस सुझाव देने के लिए कहा है ताकि अमेरिकी के साथ व्यापार समझौते के बारे में अच्छी तरह बातचीत की जा सके। उन्होंने उन्हें संरक्षणवादी मानसिकता से बाहर आने तथा उन्हें साहसपूर्ण , शक्ति और आत्मविश्वास के साथ विश्व से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। गोयल गुरुवार को विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ बेहतर तरीके से बातचीत करने के लिए निर्यातकों को अपनी ताकत का ध्यान रखते हुए अपनी मांगों और हितों को साझा करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत और कई अन्य देशों के विरुद्ध ऊंचे प्रशुल्क लगाने की कारवाई की धमकियों से दुनिया भर के बाजारों में एक अलग तरह की अनिश्चिता पैदा हो गयी है। गोयल ने ईपीसी को अपनी संरक्षणवादी मानसिकता से बाहर आने के लिए आगाह किया तथा उन्हें साहसपूर्ण बनने तथा शक्ति और आत्मविश्वास की स्थिति से विश्व से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला प्रधान की गोली मारकर हत्या
पंजाब के मोगा में गुरूवार की देर रात शिवसेना (बाल ठाकरे) के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगत राय रात को मोगा के गिल पैलेस के पास एक डेयरी पर दूध लेने आए थे। इसी दौरान तीन बदमाशों में उन पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी में 11 साल का एक बच्चा भी घायल हो गया। पुलिस उप अधीक्षक (सिटी) रविंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्टेडियम रोड पर मंगत राय मांगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर पास के अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगत राय के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिसआरोपियों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है। पुलिस कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि ये पता किया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।