रानियां, (सच कहूँ न्यूज)। नगर के वार्ड नं 7 के प्रेमी लक्ष्मन दास की धर्मपत्नी वीरा देवी इन्सां वीरवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए सचखंड में मालिक के चरणों में जा विराजी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए वीरा देवी ने जीते जी मरणोंपरांत मेडिकल शोध कार्यों हेतु शरीरदान करने का निर्णय लिया था। वीरा देवी के परिजनों ने उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए ब्लाक के जिम्मेवारों से संपर्क कर उनका शरीरदान करवाया। पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई जा रही मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत वीरा देवी की अर्थी को कंधा उनकी बेटी कमलेश इन्सां, बहू आशा इन्सां, शालू रानी व रजनी रानी ने दिया।
मेरठ के एसके मेडिकल कॉलेज में भेजा पार्थिव शरीर
शरीरदानी वीरा देवी का पार्थिव शरीर एसके मेडिकल कॉलेज मेरठ में भेज दिया गया जोकि मेडिकल रिसर्च के लिए काम आयेगा। वीरा देवी के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली गाड़ी को फूलों से सजाया गया। ब्लाक रानियां के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के भाई बहनों ने फूलों की वर्षा कर वीरा देवी को अंतिम विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा नगर के विभिन्न बाजारों से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा व वीरा देवी अमर रहे के नारों के साथ गुजरी। इस अवसर पर ब्लाक रानियां के प्रेमी सेवक, नगर के प्रेमी सेवक, सभी पक्की समतियों के सेवादार व ब्लाक रानियां की साध संगत व शरीरदानी के परिजन भी उपस्थित रहे।