जाखल (तरसेम सिंह) । सांसद बराला के टोहाना स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर वीरवार को पूर्व जाखल ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि हरविंद्र सिंह लाली, राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राजेश शर्मा ने एक मांग पत्र सौंपकर जाखल की विभिन्न समस्याओं के बारे अवगत करवाया।
Haryana: हरियाणा में बदल गया नियम, अब इन परिवारों का रद्द होगा पहचान पत्र, जानें…
उन्होंने सांसद को बताया कि रेलवे अंडर पास व जाखल गांव बिल्लू चक्की तक सड़क की हालत खस्ता है जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने जाखल नपा सचिव को निर्देश देते हुए जाखल मंडी के रेलवे अंडरपास से जाखल गांव बिल्लू चक्की तक टूटी सड़क के निर्माण हेतू निर्देश दिए। इसके अलावा जाखल रेलवे रोड़ के लिए एसडीओ लोकनिर्माण विभाग व रेलवे अंडर पास से सांसद सुभाष बराला ने कहा कि जाखल में विकास कार्यों के संबंध में किसी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी।
Weather Alert: गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं ताकि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं, जैसे कि बेहतर बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और रोजगार के अवसर, समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए चल रही विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत को प्रतिबिंबित करते हैं, जो सभी समुदायों और वर्गों के साथ मिलकर प्रगति करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते है। राज्यसभा सांसद से उपस्थित नागरिको व जनप्रतिनिधियों ने सड़क, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति और अन्य नागरिक सुविधाओं में सुधार के उपायों पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि वे संबंधित विभाग के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सांसद ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा नागरिकों की जो भी समस्याएं है उसको संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।