बलूचिस्तान में मचा हड़कंप, पाकिस्तान ने लगाए भारत पर आरोप, मोदी सरकार ने दिया जवाब

New Delhi
New Delhi बलूचिस्तान में मचा हड़कंप, पाकिस्तान ने लगाए भारत पर आरोप, मोदी सरकार ने दिया जवाब

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान की ओर से दिय गए बयानों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तान को अपनी अंदरूनी विफलताओं के लिए दूसरों को दोष नहीं देना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणियों पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आधारहीन आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं।

पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को उंगली उठाने और अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दोष दूसरों पर डालने के बजाय अंदर की ओर देखना चाहिए।” पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा एक ट्रेन का अपहरण कर उसमें सवार पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या किये जाने की घटना के पीछे पाकिस्तानी नेताओं द्वारा भारत का हाथ बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here