बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बी०बी०नगर थाना पुलिस ने कटक नहर के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेरठ के अभिषेक उर्फ छोटू और अभिषेक के रूप में हुई है। अभिषेक उर्फ छोटू बड़ागांव उर्फ अमीनाबाद का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी अभिषेक ग्राम तिगरी का निवासी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर DL-9SBQ-5750) और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी (नंबर UP-13CJ-0592) बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू भी मिला है।जांच में पता चला है कि बुलेट मोटरसाइकिल 24 दिसम्बर 2024 को नंगला उग्रसैन से और इलेक्ट्रिक स्कूटी 2 मार्च 2025 को ढकौली से चोरी की गई थी दोनों आरोपी चोरी के वाहनों को कम कीमत में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।आरोपियों के खिलाफ बी०बी०नगर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा मेरठ के परीक्षितगढ़ थाने में भी इनके खिलाफ चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।