Weather Alert: गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Weather Alert
Weather Alert: गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Weather Alert: चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते चरखी दादरी जिले के हंसवास और चंद्रवास में ओलावृष्टि हुई। वहीं मौसम विभाग ने 14 मार्च से 16 मार्च तक हरियाणा पंजाब, यूपी के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई। इसके अलावा 16 मार्च के बाद राजस्थान की सीमा से लगते हरियाणा के जिलों में तेज हवाएं और तूफान का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी हवाओं से प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। इससे दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। हरियाणा में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और बढ़ते तापमान के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। अस्पतालों में बच्चों और बुजुर्गों को वायरल बुखार के साथ-साथ गले में इन्फेक्शन होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।

जैसे जैसे मार्च का महीना आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है। पिछले दो तीन दिनों से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी हुई है और अधिकतम तापमान 29से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री चल रहा है। तेज धूप लोगो के पसीने छुटा रही है। दिसंबर में बिजाई की गई पछेती गेहूं की फसल में किसान सिंचाई कर रहे हैं। वर्षा के साथ तेज हवा चलने से गेहूं की फसल गिरने का डर रहता है। फसल गिरने से उत्पादन घटने का डर रहता है।

Termite Home Remedies: एक ही बार में जड़ से खत्म करे दीमक को इस उपाय से…

सरसों की फसल पककर तैयार | Weather Alert

जहां अचानक से गर्मी बढ़ने से फसले प्रभावित होने का अनुमान है तेज हवाए और तेज वर्षा भी फसलों में फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकती है। सरसों की फसल पक चुकी है और कटाई शुरू हो चुकी है। 15 मार्च से मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद भी शुरू हो रही है। अगर वर्षा होती है, तो खेतों में सरसों की फसल की कटाई के साथ-साथ मंडियों में खरीद पर भी असर पड़ेगा। वहीं गेहूं की फसल में भी ज्यादातर किसान आखिरी सिंचाई कर चुके हैं।

तमिलनाडु: ऑरेंज अलर्ट जारी किया

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने दक्षिणी तमिलनाडु के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसमें कई जिलों में बारिश जारी रहने के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली कम दबाव की द्रोणिका के कारण यह भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में यात्रा और दैनिक जीवन प्रभावित होने की उम्मीद है। कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि डेल्टा क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में पहले से ही काफी वर्षा हो चुकी है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना को अभी के लिए रोक दें, कम से कम तब तक जब तक मौसम की स्थिति में सुधार न हो जाए, और फिर से बाहर निकलना सुरक्षित न हो जाए। तिरुवरुर शहर में शाम तक सबसे अधिक 78.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोडवसल में 59 मिमी बारिश हुई। मयिलादुथुराई जिले में पूरे दिन लगातार बारिश होती रही, मयिलादुथुराई शहर में 23 मिमी, मनलमेडु में 30 मिमी और सेम्बनर्कोइल में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। शाम 4 बजे तक तिरुचिरापल्ली में औसतन 17.49 मिमी बारिश हुई, जो बाद में घटकर 8 बजे तक 15.18 मिमी हो गई। तंजावुर जिले में 17.45 मिमी बारिश हुई, हालांकि कोई खास नुकसान नहीं हुआ। तेज बारिश के बावजूद, कोई बड़ा नुकसान दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात और दैनिक गतिविधियों में मामूली व्यवधान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here