
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana Metro News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोनीपत जिले के लोगों को मेट्रो की सुविधा का रास्ता साफ हो गया है। यह परियोजना दिल्ली और सोनीपत के बीच कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली है। रिठाला से नाथूपुर तक मेट्रो लाइन का निर्माण होगा, जिसका लाभ सीधे तौर पर सोनीपत जिले और बाहरी दिल्ली के बड़े हिस्से को मिलेगा। इस विस्तार से न केवल यातायात के तरीके में बदलाव आएगा, बल्कि सोनीपत और आसपास के क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।
आस पास के क्षेत्रों में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी
रिठाला से नाथूपुर तक मेट्रो लाइन के विस्तार से सोनीपत के लोग अब सीधे दिल्ली के प्रमुख इलाकों से जुड़ सकेंगे। यह परियोजना बाहरी दिल्ली के कई प्रमुख क्षेत्रों को सोनीपत से जोड़ने का काम करेगी। मेट्रो के इस विस्तार से यात्रा का समय आधे घंटे से भी कम हो सकता है, जिससे हर दिन लाखों यात्रियों को सुविधा होगी। विशेष रूप से, यह मेट्रो लाइन दिल्ली के व्यस्त इलाकों से सोनीपत और उसके आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
दिल्ली से करनाल तक चलेगी मेटो | Haryana Metro News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में रेलवे स्टेशन और मेट्रो को लेकर हर रोज नई अपडेट आती रहती है। जल्द ही दिल्ली से करनाल तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्लान बना रही है सरकार। इस पर कार्य तेजी से चल रहा है। आपको बता दे कि इस मेट्रो ट्रेन की रफ्तार चीते की तरह है यानी यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और करीब 135 किलोमीटर यह सफर मात्र 45 मिनट में तय कर सकेगी। आपको बता दे कि इस समय बस और कर से दिल्ली तक जाने में करीब ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन मेट्रो की शुरूआत से लोगों को काफी राहत मिल सकती है। यानि इस मेट्रो के चलने से समय और पैसे दोनों के बचत होगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के बीपीएल परिवारों के लिए आई अच्छी खबर, मिलेंगे इतने हजार रुपये