Maharashtra: महाराष्ट्र की साध संगत ने गाया गुरुयश, 5 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

Maharashtra
Maharashtra: महाराष्ट्र की साध संगत ने गाया गुरुयश, 5 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

किसाननगर/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। Maharashtra: ब्लाक किसाननगर (महाराष्ट्र) की साध संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र किसाननगर में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। सचखंडवासी प्रेमी शंकर लाल इन्सां के निमित्त आयोजित नामचर्चा में साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए पांच जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया। इस अवसर पर कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में भजन शब्द गाए और सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत से आह्वान किया कि वे पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहें।

यह भी पढ़ें:– उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के 145 शिक्षक हुए पुरस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here