अंबाला शहर में बीजेपी प्रत्याशी शैलजा सचदेवा ने जीत हासिल की, बराड़ा नगरपालिका में रजत मलिक ने मारी बाजी

Ambala News
Ambala News: जीतने पर खुशी मनाते पार्टी पदाधिकारी

मुख्यमंत्री के नेतृत्व को और मजबूती मिलेगी: मनदीप राणा | Ambala News

अंबाला शहर (सच कहूँ/संदीप सांतरे)। Haryana Nikay Chunav Result: अंबाला शहर में हुए मेयर उपचुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा ने 40,620 मत हासिल करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को 20,487 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। अमीषा चावला को कुल 20,133 वोट प्राप्त हुए। यह जीत भाजपा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि 2019 के बाद अंबाला शहर में पार्टी को किसी बड़े चुनाव में यह पहली सफलता मिली है। Ambala News

भाजपा की इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा, मुख्यमंत्री नायब सैनी को पदभार संभाले आज एक वर्ष पूरा हुआ है, और इस खास मौके पर भाजपा ने जीत का सिक्सर लगा दिया है। अब ट्रिपल इंजन सरकार में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा।

इस मौके पर भाजपा के अंबाला जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने पार्टी की इस जीत का श्रेय प्रत्येक कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि इस सफलता से मुख्यमंत्री के नेतृत्व को और मजबूती मिलेगी। भाजपा के लिए यह जीत न सिर्फ संगठन को बल देने वाली है, बल्कि अंबाला शहर में पार्टी की लोकप्रियता को भी नए मुकाम पर ले जाने वाली है। Ambala News

रजत को कुल 6307 वोट मिले, 1993 वोटों के अंतर से जीते

बराड़ा (सच कहूँ/संदीप सांतरे)। Barara News: बराड़ा नगरपालिका चुनाव के नतीजों में निर्दलीय प्रत्याशी रजत मलिक ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 1993 वोटों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की। रजत मलिक को कुल 6307 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी हरजिंदर सिंह को 4314 वोट हासिल हुए। बराड़ा नगरपालिका चुनाव के पार्षद पदों में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रभाव साफ नजर आया।

मतदाताओं ने पार्टी राजनीति से अलग हटकर स्थानीय स्तर पर सक्रिय और लोकप्रिय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी। वार्ड नंबर 11 में विजय सिंह ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। वहीं प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दविंद्र कुमार को मात्र 53 मत प्राप्त हुए।

रजत मलिक ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव | Barara News

गौरतलब है कि रजत मलिक को इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने का निर्णय लिया। इस कदम के चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह के समर्थन में प्रचार अभियान में जुटे रहे, लेकिन मतदाता रजत मलिक के पक्ष में ज्यादा उत्साहित दिखे।

चेयरमैन पद के लिए मतगणना परिणाम

मतगणना परिणाम में रजत मलिक (निर्दलीय) ने 6307 वोट प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि बीजेपी के हरजिंदर सिंह को 4314 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। कुलदीप शर्मा को 1859 वोट मिले, जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे, वहीं ओम प्रकाश शर्मा को 244, बलजीत सिंह को 183, रीटा केसरी को 135 और दविंदर कुमार को केवल 53 वोट मिले। अंत में, नोटा (नन आॅफ द एबव) को 51 वोट प्राप्त हुए।

बराड़ा पार्षद चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना दबदबा कायम रखा। पवन कुमार, अमित कुमार, दिव्या कपूर, बीजीपी के प्रवेश कुमार, अर्चना देवी, शमशेर सिंह, राजकली, हरभजन सिंह, नरिंद्र कौर, दिग्विजय सिंह, विजय सिंह, दीपा सैनी, साहिल चावला, संदीप कोहरा, विजय छाबड़ा, गुरजिंद्र ने पार्षद पद का चुनाव जीता।

यह भी पढ़ें:– Haryana Nikay Chunav Result 2025: होली से पहले धर्मनगरी में खिला कमल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here