गौवंश की सेवा के साथ रंगीलो फागणियो का अनूठा आयोजन

Jhunjhunu News
Jhunjhunu News: गौवंश की सेवा के साथ चंग व धमाल की मस्ती में सरोकार मातृ शक्ति

Happy Holi 2025: झुंझुनूं। शेखावाटी में होली की मस्ती की छटा निराली ही होती है। इसको लेकर भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि चंग व धमाल के साथ फागणिये की मस्ती में लोग सरोकार रहते हैं। परंतु गौवंश की सेवा के साथ चंग व धमाल का मिश्रण हो और उसमें मातृ शक्ति का ही योगदान हो तो आयोजन अविस्मरणीय बन जाता है। समाजसेवी व शिक्षाविद् डॉ. भावना शर्मा के नेतृत्व में मातृशक्ति ने यह अनूठा आयोजन किया। Jhunjhunu News

झुंझुनूं नंदीशाला में नंदियों को भोग लगाकर होली की मस्ती में सरोकार हो गई। इस अवसर पर सपना राणासरिया, निर्मला ढंढारिया, प्रमोद टीबड़ा, सुशील शास्त्री, नीरजा मोदी, संतोष जालान श्री राणी सती दादी महिला मंडल की अध्यक्ष, सुनिता पंसारी मंत्री, मंजू झुंझुनूंवाला कोषाध्यक्ष व अनिता सैनी गोपी सत्संग मंडल टीम, संतोष बसावतिया झुंझुनूं, प्रतिभा शर्मा अलसीसर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। Jhunjhunu News

Happy Holi 2025: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here