हनुमानगढ़। गेहूं की एमएसपी पर खरीद की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इस कड़ी में जिला कलक्टर कानाराम ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सभी खरीद एजेंसियों, मंडी समितियों के अधिकारियों, ट्रांसपोर्ट, लेबर, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। MSP News
जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि इस बार 8 लाख से अधिक मेट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। सभी स्टैक हॉल्डर्स पॉजिटिव हैं। गेहूं खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अब तक 16 हजार से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। गिरदावरी की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से इसमें 150 रुपए बोनस भी दिया जा रहा है। उम्मीद है कि इससे जिले के किसानों को काफी फायदा होगा। जिला कलक्टर ने किसानों से अपील की कि एमएसपी पर गेहूं बेचने के इच्छुक किसान तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। MSP News
Rajasthan Railway News: होली पर्व पर जोधपुर से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दूसरा फेरा 13 से