नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Hanumangarh News
नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वार्डवासियों ने कलक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। वार्ड में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सेक्टर 12, वार्ड नौ के वाशिंदों ने बुधवार को जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई न होने पर वार्डवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News

वार्डवासी अर्जुन विमल के अनुसार उनके वार्ड में पिछले कई माह से कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। लेकिन नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि वार्ड में जिस जगह नशे का कारोबार हो रहा है उसके पास ही शिक्षा का मंदिर है। कई कोचिंग संस्थाएं भी हैं। यहां से बच्चों का आना-जाना रहता है। उन पर भी गलत असर पड़ रहा है।

महिलाओं, युवतियों व किशोरियों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। नशा करने वाले लोगों का वार्ड में आना-जाना रहता है। उन्होंने मांग की कि नशा बेचने वालों के तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए। अगर सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में वार्डवासियों को साथ लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। Hanumangarh News

हफ्ता वसूली के लिए शराब ठेकेदार के बेटे को पिस्टल दिखा धमकाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here