फतेहाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ऐलान
फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। अब आॅनलाइन प्रोपर्टी टैक्स अदा करने वाले नागरिकों को प्रोपर्टी टैक्स में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नागरिकों को प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। आरटीए कार्यालयों में कैशलेस ट्रांजेक्शन से फीस अदा करने वालों को भी प्रोत्साहन देने पर विचार किया जा रहा है। यही नहीं जन्म, शादी और मृत्यु के पंजीकरण करवाने के लिए भी जिम्मेवारी निर्धारित की जाएगी।
शनिवार को वे यहां फतेहाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएम विंडो, स्टै्र कैटल फ्री, ओडीएफ, पीएनडीटी, विद्यार्थी गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रमसहित अनेक योजनाओं बारे अधिकारियों से विचार विमर्श किया और विकास योजनाओं में तेजी लाने के आदेश दिए। इस अवसर पर प्रधान सचिव टीसी गुप्ता, स्थानीय शहरी निकाय विभाग के निदेशक शेखर विद्यार्थी, टोहाना विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।