हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने पर प्रदर्शनकारियों ने उठाया धरना
हनुमानगढ़। स्टूडियो की दुकान पर कार्य करने वाले दो युवकों को बेवजह देर रात्रि को जबरन दुकान से उठाकर थाना ले जाने, मारपीट करने व उन्हें छोडऩे के एवज में बीस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह टाउन पुलिस थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दोषी हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने की मांग की। Hanumangarh News
पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने बताया कि सुशील नामक व्यक्ति का अम्बे लैब के नाम से स्टूडियो है। उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी विनोद वर्मा व मनोज मेघवाल मंगलवार रात्रि करीब दो बजे सनसिटी में कार्य कर घर लौट रहे थे। पीछे से पुलिस की गाड़ी आई। पुलिस की गाड़ी को देखकर वे घबरा गए और वापस दुकान में चले गए। तभी पुलिस गाड़ी में सवार हैड कांस्टेबल रामप्रसाद मीणा व पांच-छह अन्य पुलिस कर्मी दुकान में गए। कर्मचारियों ने पुलिस कर्मियों की दूरभाष पर अपने मालिक के साथ बात करवाई। इसके बावजूद पुलिस कर्मी उन युवकों को जबरन दुकान से उठाकर थाना ले गई और बेवजह उनके 20-20 पट्टे मारे।
पुलिस कर्मियों ने युवकों को छोडऩे के लिए 20 हजार रुपए मांगे
पुलिस कर्मियों को इस बात का पता था कि यह युवक स्टूडियो का काम करते हैं। स्टूडियो संबंधी कार्य होने पर पुलिस थाना में भी कई बार इन युवकों को बुलाया जाता है। बावजूद इसके उनके साथ मारपीट की। इस बात का पता चलने पर स्टूडियो मालिक सुशील व विकास मंडा अल सुबह थाना आए तो पुलिस कर्मियों ने युवकों को छोडऩे के लिए 20 हजार रुपए मांगे। सुशील व विकास मंडा ने एटीएम मशीन से आठ हजार रुपए निकलवाए और थाना पहुंचे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने बीस हजार रुपए देने पर ही युवकों को छोडऩे की बात कही। लेकिन वे बीस हजार रुपए देने में सक्षम नहीं थे।
इसी रंजिश में पुलिस कर्मियों ने उन लडक़ों को बेवजह 151 में पाबंद कर दिया। जबकि वह युवक दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले हैं और स्टूडियो पर नौकरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं। पुलिस कर्मियों ने इन गरीब युवकों के साथ ज्यादती की। उन्होंने मांग की हैड कांस्टेबल रामप्रसाद मीणा को लाइन हाजिर किया जाए। जब तक मांग मानी जाती है तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई के साथ वार्ता हुई। थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी से दूरभाष पर बात कर हैड कांस्टेबल रामप्रसाद मीणा को लाइन हाजिर कर दिया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने धरना उठा लिया। इस मौके पर प्रेमराज नायक सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News
Rajasthan Railway News: होली पर्व पर जोधपुर से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दूसरा फेरा 13 से