जोधपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गुरुवार को जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक (04 ट्रिप) होली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेन जोधपुर से गोरखपुर दूसरे ट्रिप के लिए गुरुवार को जोधपुर से चलेगी। Rajasthan Railway News
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल आज जोधपुर से शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात्रि 8.50 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल शुक्रवार को रात्रि 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को रात्रि 03.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर जं., बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनो पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें। Rajasthan Railway News