जाखल में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न, अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के नतीजे घोषित

Fatehabad News
Jakhal News: नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी उम्मीदवार विकास कुमार को प्रमाण पत्र सौपते आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा।

आजाद प्रत्याशी विकास कामरा बने जाखल नगर पालिका के अध्यक्ष

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगरपालिका जाखल मंडी के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद चुनाव के लिए मतगणना का कार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखल के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र में करवाई गई। उपायुक्त मनदीप कौर ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी उम्मेद सिंह भी मौजूद रहे। Fatehabad News

आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे शुरू किया गया। अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के चुनाव के मतगणना के लिए 4-4 टेबल लगाई गई तथा 4 राउंड में मतों की गणना की गई। मतगणना केंद्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। इसके अलावा सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया। नगरपालिका जाखल मंडी के अध्यक्ष चुनाव में आजाद उम्मीदवार विकास कुमार ने 1319 वोटों से जीत दर्ज की। आजाद उम्मीदवार विकास कुमार को 4571 वोट मिले जबकि उनके निकटतम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र मित्तल को 3252 वोट मिले। आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत के प्रमाण पत्र भी सौपे।

वार्ड अनुसार यह रहा परिणाम | Fatehabad News

इसी प्रकार से वार्ड पार्षद चुनाव में वार्ड नंबर 1 से पिंकी रानी को 293 वोट जबकि गरीमा रानी को 167 वोट मिले, वार्ड नंबर 2 से कुलवंत सिंह को 252 जबकि पवन कुमार को 190 वोट, वार्ड नंबर 3 से संजीव कुमार को 233 जबकि केवल सिंह को 50, वार्ड नंबर 4 से रतन लाल को 328 जबकि निशु रानी को 257, वार्ड नंबर 5 से स्वर्ण सिंह को 330 जबकि विकास कांसल को 318, वार्ड नंबर 6 से अशोक को 473 जबकि जोनी को 229, वार्ड नंबर 7 से सुनीता रानी को

347 जबकि डिंपल को 296, वार्ड नंबर 8 से पिंटू राम को 240 जबकि जसपाल सिंह को 165, वार्ड नंबर 9 से चरणो को 330 जबकि किरण बाला को 128, वार्ड नंबर 10 से शिवा को 228 जबकि शंकर कुमार को 209, वार्ड नंबर 11 से सपना को 390 जबकि सरबजीत कौर को 266, वार्ड नंबर 12 से सुधीर कुमार को 181 जबकि सतबीर सिंह को 150, वार्ड नंबर 13 से यशपाल गर्ग को 427 जबकि चेतन कुमार को 395 तथा वार्ड नंबर 14 से परमजीत कौर को 391 जबकि आशा रानी को 226 वोट मिले। Fatehabad News

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, डीसी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण:-

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि नगरपालिका जाखल के अध्यक्ष व पार्षदों के चुनाव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखल में मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकी। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उपायुक्त ने मतगणना प्रक्रिया में सहयोग देने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाबलों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2.69 करोड़ घर बने: केंद्रीय मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here