हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर धमकाने का लगाया आरोप
हनुमानगढ़। हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर हफ्ता वसूली के लिए शराब ठेकेदार के बेटे को पिस्टल दिखा धमकाने व उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रीतम (20) पुत्र रोतास जाट निवासी घोटड़ा खालसा पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पिता शराब के ठेकेदार हैं। उनकी एक दुकान कुंजी बस स्टैंड पर है जिस पर सेल्समैन रखा हुआ है। वह सोमवार की शाम करीब 7-8 बजे सेल्समैन का खाना देने जा रहा था। Hanumangarh News
कुंजी बस स्टैंड से थोड़ा पहले एक बोलेरो गाड़ी जिसमें किशोर कुमार भूकर निवासी कुंजी व 3-4 अन्य लोग सवार थे, उसके पास आकर रूकी। किशोर कुमार उतरकर उसके पास आया व मारपीट की। पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि तुझे जान से मार देंगे। धमकी देकर यह लोग वहां से भाग गए। इसके थोड़ी देर बाद किशोर कुमार सोशल मीडिया पर लाइव आया व धमकी दी।
प्रीतम के अनुसार किशोर कुमार हफ्ता वसूली न देने के चलते उनके साथ रंजिश रखता है। किशोर कुमार ने पिछले साल भी उसके साथ मारपीट की थी। इसका मुकदमा भादरा पुलिस थाना में चल रहा है। किशोर कुमार यह सारा काम लीलूराम पुत्र तुलछाराम भूकर निवासी कुंजी जो हिस्ट्रीशीटर है, के कहने पर कर रहा है। लीलूराम ने भी कई बार उसे इस संबंध में धमकी दी है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई चेतराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News