विभाग ने दिए घटिया मोबाइल, गांव में नेटवर्क की समस्या से हो रही है परेशानी
Anganwadi Workers Protest: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरसा लघु सचिवालय के पास मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मियों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आॅनलाइन मोड में उपस्थिति बनाने और पोषाहार वितरण के लिए लाभुकों का फोटो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि ग्रामीण इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। Sirsa News
सरकार की ओर जो मोबाइल दिया गया है, वह घटिया क्वालिटी का है। साथ ही मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसा नहीं दिये जा रहे हैं। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वे अपने मोबाइल विभाग को वापिस देने आई है। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रधान शंकुलता रानी व सचिव प्रोमिला रानी ने बताया कि सरकार द्वारा नया पोषण ट्रैकर एप्प को लागू किया है। उसमें काफी कमियां हैं, जिस वजह से उन्हें रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।
मानदेय का हो जल्द भुगतान | Sirsa News
शंकुलता रानी व प्रोमिला रानी ने कहा कि हड़ताल के दौरान बर्खास्त वर्करों और हेल्परों का मानदेय तुरंत प्रभाव से दिया जाए। जिन जिलों में अभी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, वहां जल्द से जल्द जारी किया जाए। वर्कर, हेल्पर, सुपरवाइजर और सीडीपीओ के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है की हमें अच्छी क्वालिटी के लैपटॉप या फिर टैब दिए जाएं ताकि वो अपने काम को सुचारू रूप से कर सकें। Sirsa News
दहशत में सरसा के ग्रामीण! एक ही रात में तीन जगह हुई वारदात