पिता ने 4 मासूमों को जहरीला पदार्थ खिला खुद भी खाया जहर

Bihar News
पिता ने 4 मासूमों को जहरीला पदार्थ खिला खुद भी खाया जहर

Bihar Suicide Case: आरा। बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में एक पिता ने अपने 4 बच्चों को जहर खिलाकर कथित तौर पर खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत गांव बेलवानिया में अरविंद कुमार ने अपने 4 बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस के अनुसार घटना के समय घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए थे, तभी अरविंद ने ऐसा कठोर कदम उठाया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। Bihar News

अरविंद और एक अन्य बच्चे का इलाज अभी जारी है

पुलिस ने बताया कि अरविंद और उनके चारों बच्चों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दो बेटियों नंदनी कुमारी (12) और डॉली कुमारी (5) और बेटा टोनी (6) की मौत हो गई। अरविंद और एक अन्य बच्चे का इलाज अभी जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरविंद की पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह उदास और गुमसुम रहता था।

आशंका है कि तनाव के चलते उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से गांव में मातम छा गया है और लोग सदमे में हैं। बिहिया थाने के दारोगा भगत यादव ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है, लेकिन इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों से बातचीत के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। Bihar News

Pakistan Terrorists Train Attack: पाकिस्तान में अलगाववादी आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर 100 से अधिक लोगों को बनाया बंधक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here