सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी: स्कूल वाहनोंं की चैकिंग की 13 के काटे चालान

Ferozepur News
Talwandi Bhai News: स्कूली वाहनों के चालान काटते टास्क फोर्स टीम के सदस्य।

तलवंडी भाई/मुद्दकी (सच कहूँ/बसंत सिंह बराड़)। Talwandi Bhai News: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के तहत व डिप्टी कमिशनर दीप शिखा शर्मा के निर्देशों अनुसार जिला बाल सुरक्षा यूनिट फिरोजपुर द्वारा टासक फोर्स टीम के सदस्यों के सहयोग से सांझे तौर पर सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत मुद्दकी व गांव कब्बर वच्छा में विभिन्न स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई। इस मौके सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की शर्तों को पूरा न करने वाले 13 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। चैकिंग टीम ने स्कूली वाहनों के ड्राईवरों को यह बात स्पष्ट की कि सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की शर्तें पूरी न करने वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा व बनती कार्रवाई यकीनी बनाई जाएगी। Ferozepur News

उन्होंने कहा कि जिला बाल सुरक्षा कार्यालय द्वारा समय समय पर स्कूल प्रिंसीपल व स्कूल वाहनों के ड्राईवरों को सेफ स्कूल वाहन पालिसी की हिदायतें जिनमें सीसीटीवी कैमरा, खिड़की पर लोहे की ग्रिल, फस्ट एड बॉक्स, लेडी कडंक्टर आदि संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल वाहन के ड्राईवरों के पास वाहन के कागजात भी पूरे हो ताकि उनको किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके एएसआई तलवंडी भाई गुरप्रीत सिंह, जिला बाल सुरक्षा यूनिट से सतनाम सिंह, हरमीत सिंह, इकबाल सिंह, प्रदीप कुमार व रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Ferozepur News

यह भी पढ़ें:– साल 2024 में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थापित किये नये आयाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here