Pakistan Terrorists Train Attack: पाकिस्तान में अलगाववादी आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर 100 से अधिक लोगों को बनाया बंधक

Pakistan News
Pakistan Terrorists Train Attack: पाकिस्तान में अलगाववादी आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर 100 से अधिक लोगों को बनाया बंधक

Pakistan Terrorists TrainAttack: क्वेटा, पाकिस्तान। पाकिस्तान में अलगाववादी उग्रवादियों ने मंगलवार को सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पर हमला बोल दिया, जोकि दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की गई। जाफर एक्सप्रेस की नौ बोगियों में लगभग 400 यात्री सवार थे। Pakistan News

एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस और रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हमले में एक ट्रेन चालक घायल हो गया। उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है। बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए। उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों में सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रांतीय सरकार या रेलवे के अधिकारियों ने बंधकों के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू किए हैं और स्थिति से निपटने के लिए सभी संस्थानों को जुटाया गया है। बताया जा रहा है कि अशांत बलूचिस्तान में अलगाववादी उग्रवादी समूहों ने सेना और क्षेत्र में चीनी परियोजनाओं के खिलाफ लगातार हमले किए हैं। Pakistan News

Congress MLA Protest: हाथों में प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here