जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। आगामी त्योहार होली-धुलंडी के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर कानाराम व पुलिस उप महानिरीक्षक अरशद अली सहित अन्य अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। जिला कलक्टर और डीआईजी ने कहा कि जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है। Hanumangarh News
उम्मीद है कि यही साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारा आगामी इन त्योहारों पर भी बना रहेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि आपसी सामंजस्य से मित्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए अपने-अपने धार्मिक उत्सव मनाएं। डीआईजी अरशद अली ने बताया कि होली-धुलंडी के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे इन्तजाम किए जाएंगे। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शरारत करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इसलिए त्योहार में कहीं विघ्न न डालें। कहीं ऐसा न हो कि त्योहार मनाने की बजाए वह समय शरारती तत्वों को सलाखों में गुजारना पड़े। Hanumangarh News
MGNREGA Workers Protest: शहरी मनरेगा श्रमिकों ने नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन