हनुमानगढ़। श्रम घटक श्रमिकों को भुगतान करने की मांग के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पीएचईडी विभाग में अक्टूबर 2024 से श्रम घटक के तहत लगे श्रमिकों का भुगतान उपखण्ड टिब्बी की ओर से अभी तक नहीं किया गया है। बार-बार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। श्रम घटक के तहत लगे श्रमिक अल्प वेतन भोगी हैं। इसी वेतन से परिवार का गुजारा किया जाता है। अब पिछले छह माह से श्रम घटक के तहत लगे श्रमिकों के परिवारों का गुजारा होना दूभर हो गया है। ज्ञापन में 20 मार्च 2025 तक वेतन दिलवाने की मांग पूरी न होने पर जल सप्लाई बाधित करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर ओमप्रकाश, राजेन्द्र कुमार, गुरुदत्त, कालासिंह, धनराज, रामकुमार, बंशीलाल, जगवीर, राजवंत सिंह, दिलावर, कुलदीप, रोहिताश, हरीश सिंह आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
MGNREGA Workers Protest: शहरी मनरेगा श्रमिकों ने नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन