Bhakra Regulation System: भाखड़ा प्रणाली की नहरों का 12 मार्च से 20 मार्च तक रेगुलेशन जारी

Hanumangarh News
Bhakra Regulation System: भाखड़ा प्रणाली की नहरों का 12 मार्च से 20 मार्च तक रेगुलेशन जारी

Bhakra Regulation System: हनुमानगढ़। जल संसाधन भाखड़ा-सिद्धमुख रेगुलेशन खण्ड की ओर से मंगलवार को भाखड़ा प्रणाली की नहरों का साप्ताहिक वरीयताक्रम जारी किया गया। यह वरीयताक्रम 12 मार्च से 20 मार्च तक प्रभावी रहेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मम्मडख़ेड़ा (एमएमके) नहर में 255 क्यूसेक, जोड़कियां (जेआरके) में 375, भाखरांवाली (बीकेडब्ल्यू) में 425, करनीसिंह (केएसडी) में 780, हरिपुरा (एचआरपी) में 793, दीनगढ़ (डीएनजी) में 806, सूरतपुरा (एसटीपी) में 815, मोडिया (एमओडी) में 975, अमरपुरा (एएमपी) में 1068, मोरजण्डा (एमजेडी) में 1278, रतनपुरा (आरटीपी) में 1289, नाथवाना (एनटीडब्ल्यू) में 1317, प्रतापपुरा (पीटीपी) में 1422, नवां-सतीपुरा (एनडब्ल्यूएन) में 1433, रोड़ांवाली (आरआरडब्ल्यू) में 1446, संगरिया (एसएनजी) में 1452, भगतपुरा (बीजीपी) में 1490, सूरतगढ़ (एसटीजी) में 1610, नगराना (एनजीडी) में 1618, लीलांवाली (एलएलडब्ल्यू) में 1858, लोंगवाला (एलजीडब्ल्यू) में 1993 व पीलीबंगा (पीबीएन) नहर में 2208 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा। Hanumangarh News

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक नहर आठ दिन पूरी चलाने के बाद बंद की जाएगी। नहरों में पानी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए अगर किसी नहर के रेगुलेशन में बदलाव करना पड़ा तो भाखड़ा सिद्धमुख रेगुलेशन खंड व जल संसाधन खंड प्रथम/द्वितीय के अधिशाषी अभियंता से विचार-विमर्श के बाद व्यवस्था की जाएगी। वास्तविक पानी संबंधित अधिशाषी अभियन्ता की मांग अनुसार चलाया जा रहा है, यह कभी भी कम किया जा सकता है। Hanumangarh News

निवर्तमान पार्षद ने वार्डवासियों को दी होली की सौगात, नागरिकों ने जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here