
सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह तक किताबें पहुंचने की उम्मीद
Department of School Education Haryana: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर हैं। क्योंकि इस बार भी नए शिक्षा सत्र 2024-25 शुरू होने से पहले स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें पहुंच जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है। इस बार विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र में छात्र संख्या के अनुसार पुस्तकें मुहैया कराई जाएगी। समय पर पुस्तकें पहुंचने से अध्यापकों को भी पढ़ाने में आसानी होगी। Haryana School Education News
89 हजार के लिए मांगी गई है किताबें
दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर महीने में ही विद्यालयों से डाटा मांग लिया गया था। मांग के लिए विभाग ने एमआईएस पोर्टल में संशोधन कर उसमें पुस्तकें मांगने का विकल्प जोड़ा था। जिले के सभी सरकारी स्कूलों ने अपनी मांग एमआईएस पोर्टल पर भेज दी थी। जिले में कक्षा आठ तक करीब 89 हजार विद्यार्थियों के लिए किताबों की मांग की गई है। इनमें 5600 के करीब बालवाटिका के विद्यार्थी है।
गुणवत्ता में होगा सुधार | Haryana School Education News
हैडमास्टर बंसी लाल झोरड़ का कहना है कि अगर पुस्तकें स्कूलों में समय पर पहुंच जाती है तो शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में आसानी होती है। पुस्तकें नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी होती है। शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों में किताबें पहुंचाई जा रही है, यह शिक्षा विभाग का सराहनीय फैसला है। समय पर पुस्तकें आने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने बताया कि विद्यार्थियों को इस बार भी नए सत्र की शुरूआत में ही पुस्तकें दी जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। जैसे ही किताबें विभाग के पास पहुंचेगी, तुरंत विद्यार्थियों के पास पहुंचा दी जाएगी। Haryana School Education News
91 साल के जवान ईलम चंद इन्सां ने बेंगलुरु में स्वर्ण सहित दो पदक जीते