Marriage: शादी के नाम पर ठगी का खुलासा, लाखों की धोखाधड़ी

Ambala News
सांकेतिक फोटो

अंबाला (सच कहूँ/संदीप सांतरे)। Marriage Fraud Case: जिले के पंजोखरा क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जटवाड़ गांव के रहने वाले तेजिंदर सिंह ने आठ लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने शादी का झांसा देकर न केवल लाखों रुपये ठगे, बल्कि कीमती गहने भी हड़प लिए। पीड़ित ने बताया कि उसे शादी के लिए एक युवती से मिलवाया गया। युवती के परिजनों ने खुद को गरीब बताते हुए कोई खर्चा न उठा पाने की बात कही। शादी की बातचीत तय होने के बाद लड़के के परिवार ने शादी का पूरा खर्च वहन किया, लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। Ambala News

तेजिंदर सिंह ने बताया कि शादी 9 फरवरी 2025 को फतेहगढ़ साहिब में संपन्न हुई, जिसमें उनके परिवार ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए। शादी के बाद लड़की का व्यवहार अजीब हो गया, और कुछ ही दिनों में उसने बीमारी का बहाना बनाकर अपने मायके जाने की इच्छा जताई। जब पीड़ित का परिवार उसे वापस लेने गया, तो लड़की और उसके परिजनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में जब वे लड़की के गांव पहुंचे, तो पता चला कि उन्होंने पहले भी कई लोगों को इसी तरह शादी के नाम पर ठगा था। लड़की ने साफ-साफ कह दिया कि वह सिर्फ रुपयों के लिए शादी करती है और अगर किसी ने ज्यादा पूछताछ की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। Ambala News

तेजिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस गिरोह ने उससे 5 लाख रुपये नकद और शादी में मिले सारे गहने हड़प लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– मेडल हासिल करने वालों में 75 फीसदी से अधिक बेटियाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here