Garhwa firecracker Fire: पटाखों की दुकान में लगी आग, दो बच्चों सहित पांच मरे

Garhwa News
Sanketik photo

Garhwa firecracker Fire: गढ़वा (एजेंसी)। झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत गोदारमाना बाजार में सोमवार को सुबह 11.30 बजे एक पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुकान संचालक कुश कुमार गुप्ता, अजित कुमार केसरी, सुशीला केरकेट्टा, आयुष कुमार केसरी और पीयूष कुमार केसरी शामिल हैं। Garhwa News

बताया गया कि कुश कुमार गुप्ता बाजार में किराना और पटाखे की दुकान चलाते थे। इस दुकान के पीछे दो गोदाम भी हैं। अचानक पटाखे में आग लगी तो दुकान का शटर बंद हो गया और वहां मौजूद लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। विस्फोट की आवाज सुनकर लोग दौड़े। बाल्टियों और टैंकरों से पानी फेंकने से किसी तरह आग की लपटें कम हुईं तो लोगों ने दीवार काटकर दुकान के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला। उन सभी की दम घुटने से मौत हो गई थी। हालांकि, सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया गया कि हादसे में जिन दो बच्चों आयुष और पीयूष की मौत हुई है, वे सगे भाई थे। दोनों दुकान में पटाखा खरीदने गए थे। एक अन्य व्यक्ति भंडरिया प्रखंड के नौका गांव निवासी अजीत कुमार केसरी भी कोई सामान खरीदने वहां पहुंचे थे। इनके अलावा सुशीला केरकेट्टा नामक महिला दुकान में काम करती थी। वह रंका प्रखंड के बरवाही गांव की रहने वाली थी।

घटना की सूचना के बाद गढ़वा जिला मुख्यालय से जब तक दमकल पहुंचा, तब तक दुकान में सब कुछ जलकर राख हो गया था। दुकान के सामने खड़ी एक बाइक भी जलकर नष्ट हो गई। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। Garhwa News

Argentina Storm: अर्जेंटीना में तूफान, 15 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here