Argentina Storm: अर्जेंटीना में तूफान, 15 लोगों की मौत

Argentina Storm
Argentina Storm: अर्जेंटीना में तूफान, 15 लोगों की मौत। Photo 'X'

ब्यूनस आयर्स (एजेंसी)। अर्जेंटीना के दक्षिणी बंदरगाह शहर बहिया ब्लैंका में आए भीषण तूफान और बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बहिया ब्लैंका के मेयर फेडेरिको सुस्बिएल्स ने कहा कि शहर और आसपास के कस्बों में आए तूफान के बाद विभिन्न मौसम संबंधी घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि 1,450 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि 100 अन्य लापता हैं। Argentina Storm

Lalit Modi: करोड़ों रुपये गबन के आरोपी ललित मोदी का वानुआतु में पासपोर्ट होगा रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here