
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में आचार्य चतुरसेन शास्त्री संस्कृत क्लब एवं महाविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विविधता में एकता थीम पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रमों के प्रथम दिन लोक नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु संस्कृत विद्वान एवं शिक्षाविद् चौधरी चन्द्रपाल शिक्षा शास्त्री जी के द्वारा व्यक्तित्व विकास में सांस्कृतिक मूल्यों का अवदान विषय पर एक व्याख्यान भी दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. ज़ीनत जैदी जी ने की। मंच संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ० राजेश एवं अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा ने किया। प्रतिभागियों ने लोक नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम की थीम के अनुसार विविधता में एकता दर्शाते हुए भारत देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों से संबन्धित लोक नृत्यो के माध्यम से दर्शकों के हृदय को मंत्रमुग्ध किया। विद्यार्थियों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत को वहां की पारंपरिक वेशभूषा एवं भाषाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। Bulandshahr News
दोनों प्रतियोगिताओं के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारतवर्ष अनेक रंगों, त्योहारों तथा संस्कृतियों से भरा हुआ देश है। व्याख्यान के माध्यम से संस्कृत विद्वान चौधरी चन्द्रपाल शास्त्री जी ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तित्व विकास से संबन्धित अनेक मूल मंत्रो से विद्यार्थियों को परिचित कराया। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर पूजा राय के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों तथा संपूर्ण महाविद्यालय का पूरा योगदान रहा। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब वालों घर से निकलने से पहले मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ लेना