हनुमानगढ़। माय भारत/नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़ की ओर से राजीव गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में कबड्डी और महिला वर्ग में रस्साकशी की समूह प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा महिला-पुरुष वर्ग की 100, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। अतिथियों की ओर से विजेता टीमों को खेल सामग्री व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News
इस प्रतियोगिता के जरिए मानस अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों से जुडऩे का संदेश दिया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह पूनिया, शारीरिक शिक्षक संजय बिश्नोई, परमानन्द, देवेन्द्र पूनिया, खेतपाल बिश्नोई, प्रभुदयाल, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, जनक सिंह, पालासिंह आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
Agricultural Fair: विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, शिक्षा विभाग ने कृषि मेले में लगाई स्टॉल