मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
Principal Post 2024-25: हनुमानगढ़। प्राचार्य पद की वर्ष 2024-25 की डीपीसी आयोजित करने से पहले वर्ष 2023-24 की डीपीसी का पुनर्विलोकन कर एससी/एसटी वर्गों की मूल वरिष्ठता में पदोन्नति से वंचित वरिष्ठ एवं पात्र अभ्यर्थियों को राज्य सेवा में प्रवेश की वरिष्ठता के आधार पर अनारक्षित बिन्दुओं के विरूद्ध पदोन्नत करने की मांग की गई है। इस संबंध में डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
एसोसिएशन पदाधिकारियों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से इस साल 17 जनवरी को वर्ष 2023-24 की उप प्राचार्य से प्राचार्य की डीपीसी सम्पन्न की गई। डीपीसी में अनारक्षित वर्ग की 3746, एससी वर्ग के 680 तथा एसटी वर्ग के 586 सहित कुल 5012 अभ्यर्थियों को पदोन्नत किया गया है। डीपीसी में प्राचार्य संवर्ग में एससी/एसटी वर्ग का प्रर्याप्त प्रतिनिधित्व क्रमश: 16 व 12 प्रतिशत पूर्ण होने के कारण एससी/एसटी वर्ग की मूल वरिष्ठता में वरिष्ठ एवं पात्र अभ्यर्थियों को रिक्त पद होते हुए भी पदोन्नति से वंचित कर सामान्य वर्ग के कनिष्ठ अभ्यर्थियों को पदोन्नत कर दिया गया।
मूल वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया गया | Hanumangarh News
इस प्रकार एससी/एसटी वर्ग के सामान्य वर्ग से मूल वरिष्ठता में वरिष्ठ एवं पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध होने के बावजूद भी मूल वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान बीकानेर ने कार्मिक विभाग की राय के आधार पर परिपत्र जारी किया है कि यदि अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रतिनिधित्व पूर्ण है किन्तु उक्त वर्ग का कोई पात्र राजसेवक अपनी सेवा में प्रदेश के समय की वरिष्ठता के आधार पर बिना पारिणामिक वरिष्ठता का लाभ लिए वरिष्ठ है तथा उसे पदोन्नत नहीं करने पर उससे सेवा में प्रवेश के समय का कनिष्ठ राजसेवक पदोन्नत हो रहा है तो उसे पहले अनारक्षित पद के विरुद्ध पदोन्नत किया जाएगा।
परन्तु उपरोक्त डीपीसी करते समय शिक्षा विभाग के परिपत्र एवं कार्मिक विभाग की ओर से प्रदत्त अभिमत की पालना नहीं की गई। इसलिए प्राचार्य की डीपीसी वर्ष 2023-24 का पुनर्विलोकन कर एससी/एसटी वर्ग के मूल वरिष्ठता में पदोन्नति से वंचित वरिष्ठ एवं पात्र अभ्यर्थियों को अनारक्षित पदों के विरूद्ध पदोन्नत किया जाए ताकि एससी/एसटी वर्गों के अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। Hanumangarh News
Agricultural Fair: विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, शिक्षा विभाग ने कृषि मेले में लगाई स्टॉल