Agricultural Fair: विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, शिक्षा विभाग ने कृषि मेले में लगाई स्टॉल

Hanumangarh News
Agricultural Fair: विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, शिक्षा विभाग ने कृषि मेले में लगाई स्टॉल

Agricultural Fair: हनुमानगढ़। एसकेडी विश्वविद्यालय में सोमवार को सम्पन्न हुए तीन दिवसीय कृषि महोत्सव, उन्नत कृषि तकनीकी मेला-2025 में शिक्षा विभाग की ओर से भी विभाग की योजनाओं के संबंध में एक स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। Hanumangarh News

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय हंसराज जाजेवाल के निर्देशन में शिक्षा विभाग की प्रस्तुति के लिए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीलीबंगा रजनीश गोदारा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया। Agricultural Fair News

व्याख्याता पुनीत हरवानी, कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार, संदर्भ व्यक्ति महावीर प्रसाद व सुरजीत सिंह की ओर से शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमश्री विद्यालय, लाडो प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, गार्गी पुरस्कार, साइकिल वितरण, आपकी बेटी योजना, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, लैपटॉप व टेबलेट वितरण योजना, समावेशी शिक्षा व मिशन समर्थ, व्यावसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास व आईसीटी योजना, विभिन्न बालिका प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी, मिड डे मील व मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना, विशेष आवश्यकता वाले बालकों को लाभान्वित करने के लिए समग्र शिक्षा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

अमित सहू, अभिषेक मटोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा, उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार, बाबूलाल जुनेजा, भूपेंद्र चौधरी, कृष्णलाल जैन इत्यादि ने शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उसकी सराहना की। Hanumangarh News

Indian Railways: भारतीय रेलवे में महिला कर्मचारियों की संख्या को लेकर जारी हुआ चौंकाने वाला आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here