स्वास्थ्य विभाग, हनुमानगढ़ का अनूठा नवाचार
- कन्या भ्रूण हत्या न करने के प्रण के साथ दिलाया जाएगा वचन
हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को गति देने और ‘कन्या भ्रूण हत्या’ को जड़ से समाप्त करने के लिए किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की महक जिलेभर में फैलने लगी है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2017 में लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जाग्रत किया जाएगा,
ताकि वे भी कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सकें। इसके लिए नुक्कड़ नाटकों में ‘आठवां फेरा’ और ‘आठवां वचन’ के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश देने का नवाचार जोड़ा जा रहा है। सीओ आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि जिलेभर में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागी अलख का दायरा निरन्तर फैलता जा रहा है।
राजपुरोहित के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक आयोजित
जीवनसाथी के साथ वैवाहिक जीवन में कदम रखने के साथ ही बेटी बचाने का संकल्प लिया जाने लगा है, जो इस बुराई के खात्मे के लिए पहली कड़ी है। शर्मा के अनुसार जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2017 कैम्प में चयनित जगहों पर लोगों को बेटी को पढ़ाकर आगे बढ़ाने और कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इनमें लोगों को संदेश दिया जाएगा कि शादी के दौरान वर-वधू की ओर से लिए जाने वाले सात फेरों के साथ-साथ सांकेतिक रूप से ‘आठवां फेरा’ भी लिया जाए और दोनों से ‘आठवें वचन’ के रूप में कन्या भ्रूण हत्या में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लिप्त नहीं रहने की शपथ दिलाई जाए। इसके साथ-साथ इन कैम्पों में बालिका उत्थान के लिए चल रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिकॉय/मुखबिर योजना आदि योजनाओं की भी समुचित जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को पक्कासारणा में आयोजित राजस्व कैम्प से की गई। कैम्प के दौरान ही टीम ने अपना कार्यक्रम दिखाया, जिसे लोगों ने बेहद पसन्द किया।
असंतुलित लिंगानुपात समाज के लिए खतरनाक
असंतुलित लिंगानुपात समाज के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। विवाह के दौरान ‘आठवां फेरे’ व ‘आठवें वचन’ का नवाचार कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
हम नुक्कड़ नाटकों के माध्यमों से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रेरित करेंगे। कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या करता या करवाता पाया गया, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जो उनके बारे में सूचना देगा उन्हें अढ़ाई लाख रुपए का इनाम विभाग की तरफ से दिया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक के तहत आयोजित कार्यक्रमों की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए जिला सांख्यिकि अधिकारी करीना चौधरी, सीओ आईईसी मनीष शर्मा व पीसीपीएनडीटी कॉडिनेटर महमूद खान को नियुक्त किया गया है। वहीं सभी बीसीएमओ, बीपीएम व कैम्पों में कार्यरत मेडिकल टीमों को भी निर्देशित किया गया है कि वे बेहतर कार्यक्रम करवा अधिकाधिक आमजन को जागरूक करवाएं।’
– डॉ. अरुण कुमार, सीएमएचओ, हनुमानगढ़।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।