Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। ग्रेटर नोएडा स्थित श्योराण इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया । स्कूल बच्चों ने रामायण का खूबसूरत मंचन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के आसपास का वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन उदयवीर सिंह , डायरेक्टर सुशांत सिंह, मेघा चौधरी एवं प्रधानाध्यापिका अपर्णा शर्मा मौजूद रही । मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य महामंडलेश्वर, बालमुकुंद और विशिष्ट अतिथि के रूप में बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान मौजूद रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच बच्चों में भारत की संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करते है। और बच्चों में उत्तम प्रतिभा का विकास करते है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। भारत की संस्कृति हम सबके लिए वरदान है। उनके साथ आए आईएएस अफसरों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
और बच्चों का मार्गदर्शन किया। वार्षिक उत्सव की मुख्य थीम ‘संस्कृति’ रही । जिसे रामायण और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ने बखूबी मंचन कर प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना उसके उपरांत माता-पिता के स्नेह आत्मक भावना को दर्शाते हुए, छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने नृत्य प्रस्तुत किया । सभी होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण के उपरांत बच्चों ने रामायण की सुन्दर प्रस्तुति दी । स्कूल के चेयरमैन उदय वीर सिंह ने कहा कि ‘रामायण’ दिखाने का उद्देश्य न केवल कहानी प्रस्तुत करना था बल्कि यह भी बताना था कि उनकी आज के समय में क्या सार्थकता है। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की भागीदारी दिखाई दी। सबका नृत्य देखकर दर्शकों का मन गदगद हो गया। संगीत,नृत्य और मधुर गीत के साथ स्कूल के भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।स्कूल के डायरेक्टर सुशांत सिंह और मेघा चौधरी ने सभी अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्यों का आयोजन में आने के लिए आभार जताया।