कोटा (सच कहूँ न्यूज)। शादी की सालगिरह पर जहाँ लोग दिखावा करने के लिए अपने धन को विभिन्न तरीकों से खर्च करते हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इस दिन को भी मानवता की सेवा को समर्पित कर मनाते हैं ’ इसी क्रम में रविवार को संतोष इन्सां व अपनी धर्म पत्नी ज्योति इन्सां की शादी की 17 वीं सालगिरह पर 5 जनों के साथ रक्तदान किया ’ Kota News
डेरा सच्चा सौदा के सेवादार राजेंद्र सिंह हाड़ा के अनुसार ज्योति इन्सां व संतोष इन्सां की शादी की 17 वीं वर्षगांठ को उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए मानवता की सेवा कर मनाने की सोची और इस कार्य में उनके परिजनों सहित दोस्तों ने भी सहयोग किया।
इस मौके पर उन्होंने कोटा के महाराव भीम सिंह अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया ’ रक्तदान करने वालों में ज्योति इंसा पत्नी संतोष इन्सां, भाई राजेश कहार इन्सां, दोस्त दिनेश इन्सां एवं मकान मालिक अनिता सुमन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा से हर साल वह अपने जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह पर मानवता भलाई का कोई न कोई काम जरूर करते हैं और इस करके उन्हें बहुत ही खुशी मिलती है। Kota News
शाह सतनाम जी पुरा, सरसा के राजेश इन्सां ने 30वीं बार किया ये महान कार्य