Sitamarhi Road Accident: बिहार में भयंकर सड़क हादसे ने ले ली चार जानें

Sitamarhi Road Accident
Sitamarhi Road Accident: बिहार में भयंकर सड़क हादसे ने ले ली चार जानें। Photo X

Bihar Road Accident: पटना। बिहार के सीतामढ़ी में गत रात्रि एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तिपहिया वाहन में सवार 4 लोग मौत के मुंह में चले गए। यह सड़क हादसा सीतामढ़ी हाइवे पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को सवारियों से भरा एक ऑटो सीतामढ़ी जा रहा था कि अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान भरत कुमार, भरत कुमार की पत्नी अंजलि देवी, भरत कुमार की बेटी रीता कुमारी और ऑटो चालक सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। Sitamarhi Road Accident

दुर्घटना के समय ट्रक चालक नशे में था

स्थानीय निवासियों के अनुसार दुर्घटना के समय ट्रक चालक नशे में था। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रक ऑटो पर चढ़ गया, और ऑटो का कचूमर निकल गया, जिससे यात्री ऑटो में फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर सदर डीएसपी राम कृष्ण और बड़ी संख्या में पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कुचले गए आॅटो से फंसे पीड़ितों को निकाला।

जिला पुलिस ने ट्रक कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जो इस हादसे में घायल हो गया था। ट्रक चालक अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। हमने मृतकों के परिजनों को इस घातक दुर्घटना की सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। Sitamarhi Road Accident

Jagdeep Dhankhar Admitted to AIIMS: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here