रेलवे बाउंड्री में रास्ता ना देने पर लोगों का विरोध, पंजाब की किसान यूनियन पहुंची, काम रुकवाया, दिया धरना..

Jakhal
Jakhal

जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल रेलवे स्टेशन की पंजाब सीमा पर आज उस समय विवाद हो गया जब यहां से बनाई जा रही दीवार को लेकर लोगों ने रास्ते की मांग की। लेकिन रेलवे अधिकारी दीवार के बीच रास्ता ना देने पर अड़े हैं। जबकि दूसरी और लोगों का कहना है कि गुरु नानकपुरा के लोगों को रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वहीं इस नगर से बच्चे भी जाखल रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ बने स्कूलों में पढ़ने के लिए इस रास्ते से गुजरते हैं अगर यहां पर दीवार का निर्माण कर दिया जाता है तो बच्चों को आने-जाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इस मामले में हालांकि लोग पहले अधिकारियों से भी मिले थे लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर आज उन्होंने दीवार में रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रेलवे सीमा में दीवार बनाए जाने को लेकर काम भी एक बार रोक दिया गया है। इस दीवार में रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद से कालू सिंह प्रधान, सचिव कुलदीप पालसारिया, मक्खन सिंह, गोविंद सिंह, राधा रानी, उमा देवी, शकुंतला रानी इत्यादि ने बताया कि दीवार के बीच में सिर्फ दो फीट का रास्ता मांग रहे हैं ताकि लोगों को आसानी हो सके यहां से आने-जाने में अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी और न ही रेलवे कर्मचारियों को कोई परेशानी होगी। जबकि यह पिछले लंबे समय से रास्ता चला आ रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे अधिकारी को कहना है कि रेलवे क्वार्टर में चोरी इत्यादि की घटना को देखते हुए ही चारों तरफ से बाउंड्री बनाई जा रही है। अगर यहां से रास्ता दे दिया जाता है तो चोरी इत्यादि का खतरा हो जाएगा।

हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझने का प्रयास भी किया लेकिन लोगों ने यहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और एक बार दीवार के निर्माण का काम रुकवा दिया है। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि एक बार काम रुकवाया हुआ है। मौके पर रेलवे के निर्माण विभाग अधिकारियों को बुलाया जाएगा और इसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here