Jagdeep Dhankhar Admitted to AIIMS: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीती रात्रि हृदय संबंधी विकार के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया। Jagdeep Dhankhar News
इस संबंध में एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया और डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में एम्स के हवाले से बताया गया है कि अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। धनखड़ को भर्ती करने के बाद एम्स में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही देशभर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की जा रही हैं। Jagdeep Dhankhar News
NCP leader Rohini Khadse: एनसीपी नेता ने यह कैसी डिमांड कर डाली? पूरा देश स्तब्ध!