कुरूक्षेत्र के सलेमपुर स्थित 220 केवी विद्युत स्टेशन पर बड़ा हादसा
- आग बुझाने में जुटे रहे दमकल के 6 वाहन
लाडवा(सच कहूँ ब्यूरो)। गांव सलेमपुर में बने 220 के.वी. पावर हाउस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से पावर हाउस में बड़ा धमाका हुआ, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग लगने का कारण तो पता नहीं चल पाया, लेकिन आग लगने की सुचना मिलते ही लाडवा व कुरुक्षेत्र से 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई ओर पावर हाउस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
सलेमपुर पावर हाउस के कार्यवाहक एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पावर हाउस में धमाके की आवाज के बाद अचानक 100 एमवीए के एक बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में करीब 50 हजार लीटर तेल है, जिससे आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल है। इस आग से विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण व नुकसान का पता अंबाला व यमुनानगर से आने वाली तकनीकी टीमें करेंगी।
उन्होंने बताया कि आग से लाडवा, मथाना, लौहारा, बाबैन क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही बिजली की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। समाचार लिखे जाने तक आग की लपटें जारी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।