एफ. एस. विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Shikohabad News
Shikohabad News: एफ. एस. विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिला का सम्मान कर उन्हे दें आजादी का पूरा अवसर – दिलीप

  • विदेशी अतिथियों ने भी ब्रज महोत्सव कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। International Women’s Day: एफ. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आये हुये मुख्य अतिथि चंदन पाण्डेय (सहायक आयुक्त खाद्य विभाग), भक्तबांधव गिरधारीजी महाराज (फिनलैण्ड), भक्तबांधव जगमोहन (इग्लैण्ड), दीदी राधादासी (यू0एस0ए0), रागलेखा दासी (यू0के0), दीदी योगमाया दासी (लिथमैनिया), कुलाधिपति डाॅ0 दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 योगेश यादव, डाॅ0 राहुल यादव, डाॅ0 नितिन यादव, कुलपति डाॅ0 संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डाॅ0 अभिनव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। Shikohabad News

इसके उपरान्त अतिथियों ने सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आये हुये अतिथियों के समक्ष आज के दिवस के अनुकूल मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे आये हुये अतिथि मंत्रमुक्त हो गये। विद्यार्थियों की प्रस्तुति के पश्चात आये हुये विदेशी अतिथियों ने बृज महोत्सव के रुप में होली को लेकर श्रीकृष्ण तथा राधा के मनमोहक गानों के साथ सभी विद्यार्थियों तथा अतिथियों का मनमोह लिया एवं उन्होने पुष्प वर्षा कर बृज की होली का आनन्द अतिथियों एवं विद्यार्थियों में भर दिया। Shikohabad News

इस दौरान सभी श्रोतागण को भक्ति में लीन कर दिया। इस अवसर पर कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव ने कहा कि महिला का सभी लोगो को सम्मान करना चाहिये तथा हमें उन्हे आजादी देने का पूरा अवसर देना चाहिये। वहीं आये हुये अतिथियों को शाॅल पहनाकर एवं स्मति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया। अन्त में डाॅ. आर. एस. खान द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। Shikohabad News

यह भी पढ़ें:– Naraingarh: चूना पत्थर से भरा एक डंपर किया जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here