नारायणगढ़ (सच कहूँ/सुरजीत कुराली)। Naraingarh News: अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग तथा पुलिस विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे है। खनन निरीक्षक सोनू ने बताया कि गत रात्रि नारायणगढ़-अम्बाला मुख्य मार्ग पर खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने एक डंपर को पकड़ा जिसमें चूना पत्थर (लाइम स्टोन) को अवैध परिवहन कर ले जाया जा रहा था, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया गया।खनन निरीक्षक सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अवैध खनन तथा खनिज परिवहन को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। Ambala News
इसी कड़ी में नारायणगढ़ उपमंडल में भी लगातार खनन संबधी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर औचक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित टीमें फील्ड में रहकर निरंतरता में कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गत रात्रि नारायणगढ़-अम्बाला मुख्य मार्ग पर खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने एक डंपर को पकड़ा जिसमें चूना पत्थर (लाइम स्टोन) को अवैध परिवहन कर ले जाया जा रहा था, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह बैठक लेकर अवैध खनन से सम्बन्धित जो कार्रवाई की जा रही है उसकी भी विस्तार से समीक्षा करते हैं तथा सम्बन्धित टीमों को स्पष्ट निर्देश हैं जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अवैध खनन से सम्बन्धित यदि किसी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गत रात्रि माईनिंग विभाग द्वारा जो कार्रवाई की गई है उस टीम में माइनिंग गार्ड रिंकू, फकीर चंद, एएसआई प्रदीप तथा ईएचसी यशपाल शामिल थे। Ambala News