जींद में पकड़ी 50 लाख रुपए की अफीम, गिरोह के तीन सदस्य काबू

Jind News
Jind News: जींद में पकड़ी 50 लाख रुपए की अफीम, गिरोह के तीन सदस्य काबू

आरोपी से कुल 16 किलो 306 ग्राम अफीम की बरामद

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind Criime News: सीआईए स्टाफ जीन्द ने नशा तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए जीन्द की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 50 लाख रुपये कीमत की 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पप्पू चौधरी वासी कौमना (झारखण्ड) व रणजीत यादव वासी घंघरी (झारखंड) व सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी (झारखण्ड) के रूप में हुई है। Jind News

प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी उचाना संजय कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीन्द की टीम ने नशे की बहुत बडी खेप को पकडा है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू चौधरी वासी कौमना (झारखण्ड) व रणजीत यादव वासी घंघरी (झारखंड) व सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी (झारखण्ड) नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते है। कुछ ही देर में अपनी स्विफ्ट गाड़ी में नशीला पदार्थ बेचने के लिये नया बस अड्डा जीन्द से होते हुए शहर नरवाना की तरफ जायेगे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कैथल रोड के पास हाईवे पुल पर नाका लगा कर बस अडडा जीन्द की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। Jind News

दोपहर करीब 3.20 बजे बस अड्डा जीन्द की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस की टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया गाड़ी में बैठे लड़के भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस की टीम ने उन्हे तुरन्त चारो तरफ से घेर लिया। तीनो लड़कों से गाडी के कागजात मांगे जो गाड़ी के कागजात पेश करने में असमर्थ रहे। जब तलाशी ली तो गाडी की पीछे डिक्की में एक पॉलिथीन में 7 किलो 228 ग्राम, दूसरे में 9 किलो 78 ग्राम अफीम बरामद हुई दोनो का कुल वजन 16 किलो 306 ग्राम हुआ। तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जीन्द में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Jind News

यह भी पढ़ें:– Crime News: अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए ठगने वाले 2 आरोपी, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here