Fraud: धोखे में रखकर करवाई नशा करने की आदी युवती के साथ शादी

Hanumangarh News
धोखे में रखकर करवाई नशा करने की आदी युवती के साथ शादी

फिर ऐंठे रुपए, कारतूस दिखाकर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। युवक को धोखे में रखकर उसके साथ चिट्टा व नशीले कैप्सूल का नशा करने की आदी युवती की शादी करवाने, रुपए ऐंठने तथा कारतूस दिखाकर रुपए मांगने व रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में महेश (27) पुत्र गंगाधर राजपूत निवासी वार्ड 7, गोदाराबास, 31 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ ने बताया कि उसकी जान-पहचान, अपने ही गांव के बलकार सिंह पुत्र तारासिंह बाजीगर के साथ हुई। इस कारण बलकार सिंह का उसके घर पर आना-जाना हुआ। बलकार सिंह की उससे काफी नजदीकियां हो गईं। बलकार सिंह को जब भी किसी वस्तु की जरूरत होती तो वह उससे मांग लेता था। एक दिन बलकार सिंह ने उसे कहा कि वह उसका रिश्ता तय करवा देता है। लेकिन उसने कहा कि उसे शादी नहीं करनी। क्योंकि घर पर बुजुर्ग माता है जो अक्सर बीमार रहती है, वह उसकी सेवा से ही संतुष्ट है।

ज्यादा मिन्नतें करने पर उसने शादी के लिए हां कर दी

लेकिन बलकार सिंह ने कहा कि उसकी जान-पहचान में एक सुन्दर व सुशील लडक़ी है जो उसका, उसकी माता व परिवार का अच्छे से देखभाल करेगी, लडक़ी समझदार है। घर का सारा घरेलू काम जानती है। लडक़ी के पिता नहीं हैं। लडक़ी गरीब घर की है। बलकार सिंह के ज्यादा मिन्नतें करने पर उसने शादी के लिए हां कर दी। बलकार सिंह ने उसे व उसके परिवार को अबोहर में एक घर में एक लडक़ी से मिलाया। बलकार सिंह ने कहा कि यही वो लडक़ी है, जिससे उसकी शादी करवाने की बात की थी। बलकार सिंह की बातों में आकर उसने हां कर दी। वे सभी लोग उस दिन वापस घर आ गये। दूसरे दिन बलकार सिंह ने लडक़ी वालों को उनके घर पर बुलाया। Hanumangarh News

लडक़ी बब्बू पुत्री बिल्लू सिंह राजपूत निवासी दयाल नगरी, गली नम्बर 10, अबोहर, पंजाब के साथ सोनू, जोगाराम व जोगाराम की मौसी थी। उस दिन उन्होंने बलकार सिंह व लडक़ी के साथ आए व्यक्तियों को 60 हजार रुपए। बलकार सिंह शाम को घर आया और कहा कि लडक़ी वाले बहुत गरीब हैं, उनको कुछ खर्चा-पानी देना पड़ेगा। उसने अपने रिश्तेदारों से एक लाख रुपए उधार ले लिए। तीन दिन बाद उसके साथ बलकार सिंह, संदीप व उसका भाई दिनेश एक गाड़ी लेकर अबोहर गए। वहां पर बलकार सिंह ने उन सभी लोगों को तहसील में बुलाया और लडक़ी बब्बू के साथ नोटेरी से शपथ पत्र शादी बाबत तैयार करवाया परन्तु शादी विधिवत रूप से नहीं हुई थी।

जब वह अपनी पत्नी बब्बू के कमरे गया तो बब्बू चिट्टा पी रही थी

तब उसने एक लाख रुपए इन लोगों को बलकार सिंह के कहने पर दे दिए। उसके बाद वे घर आ गए। शादी के बाद जब वह अपनी पत्नी बब्बू के कमरे गया तो बब्बू चिट्टा पी रही थी। उसने बब्बू का बैग सम्भाला तो उसमें नशे के कैप्सूल भी मिले। जब उसने अपनी पत्नी बब्बू से पूछा तो उसने कहा कि वे लोग ऐसा ही नशा करते हैं। उस जैसे भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर पैसे ऐंठते हैं। अगले दिन सुबह ही उसकी पत्नी बब्बू नशे की मांग करने लगी और कहा कि अगर उसे रखना है तो नशे की पूर्ति करनी पड़ेगी। उसने बलकार सिंह को बुलाकर ओलमा दिया। इस बात पर बलकार सिंह आग-बबूला हो गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। बलकार सिंह ने कहा कि बब्बू को रखना पड़ेगा। बब्बू जो भी डिमाण्ड करती है, वो पूरी करनी पड़ेगी। Hanumangarh News

लोग उसे लगातार प्रताडि़त कर पैसे ऐंठते रहे

इसके बाद बब्बू अपने गांव जाने की जिद करने लगी। वह बब्बू को लेकर सादुलशहर गया। वहां पर बब्बू ने जोगा नामक व्यक्ति को बुलाया। सादुलशहर से उसकी पत्नी को जोगा सिंह लेकर चला गया। अगले दिन उसके पास सुबह जोगासिंह का फोन आया कि बब्बू बीमार है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया में है। रुपयों की आवश्यकता है। इस पर उसने दो हजार रुपए भिजवाए। उसके बाद भी यह लोग उसे लगातार प्रताडि़त कर पैसे ऐंठते रहे। जब उसने रुपए देने से मना किया तो सोनू ने अज्ञात व्यक्ति के जरिए कॉल करवाकर धमकी दिलवाई कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

उसे जिंदा कारतूस दिखाकर डराया। वह 28 नवंबर 2024 को किसी काम से हनुमानगढ़ आ रहा था तो सरकारी स्कूल के पास अज्ञात व्यक्ति ने उसे जिंदा कारतूस दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर उसने पांच लाख रुपए नहीं दिए और किसी को कुछ बताया तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। उसे एक महिला बब्बू की मौसी बताते हुए बार-बार धमकी दे रही है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे जानता नहीं है, पंजाब में उसे गुंडी कहते हैं। यह लोग उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मुरारीलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

शादी को 8 दिन ही हुए तो और युवती खिला गई ये गुल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here