अमृतसर: आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की 6 जून को 33वीं बरसी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया है। पंजाब पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से साझे तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
कचहरी चौक से शाम को फ्लैग मार्च शुरू किया गया, जो कि रियाल्टो चौक, लारेंस रोड से होते हुआ हालगेट तक पहुंचा। वहां से शहर के अंदरूनी इलाके से मार्च निकाला गया। डीसीपी अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इसके तहत सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। किसी भी तरह की हिंसक घटना नहीं होने दी जाएगी।
सीएम कैप्टन ने सतर्क रहने के जारी किए निर्देश
सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य पुलिस को आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी के अवसर पर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य में कारें छीनने वाले आपराधिक गिरोहों पर विशेष रूप से नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।
गृह मंत्रालय के निर्देशों पर राज्य में पिछले कुछ समय के दौरान छीनी गई कारों की घटनाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर 15 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।