
Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2025: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश भर में शिक्षक बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए प्रीडीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कल गुरुवार से शुरू हो गए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रदेश की 26 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिला मिल सकेगा बता दें कि राज्य में डीएलएड के लिए 376 कॉलेज संचालित है। इस साल भी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय कोटा को दी गई है। बता दें कि विगत 5 वर्षों से पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा ही इसका आयोजन किया जा रहा था। Pre D.El.Ed Exam 2025
यह रहेगी आवेदन की पात्रता : प्री डीएलएड के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु 1 जून,2025 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि विधवा व परितक्यता श्रेणी को अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। इसके अलावा एससी एसटी,ओबीसी तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राज्य सरकार के नियम अनुसार आयु में छूट प्रदान की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए12 वीं में 50 फीसदी तथा अन्य आरक्षित श्रेणियां को 45 फीसदी दिए अंक अनिवार्य है।
1 जून को परीक्षा आयोजन की संभावना : विवि के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रेल तक चलेगी। जबकि परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाना संभावित है। राज्य स्तर पर इस परीक्षा के लिए डॉ. रवि गुप्ता को समन्वयक तथा संदीप हुड्डा को सह-समन्वयक नियुक्त किया जा चुका है। Pre D.El.Ed Exam 2025
फैक्ट फाइल | Pre D.El.Ed Exam 2025
आवेदन की अंतिम तिथि= 11 अप्रेल,2025
परीक्षा की तिथि= 1 जून, 2025 (संभावित)
आवेदन शुल्क = 450 रुपए
एक्सपर्ट व्यू
प्रीडीएलएड-2025 के संबंध में आॅनलाइन आवेदन predeledraj2025.in पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर 9116828238 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस साल 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इस पाठयक्रम को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी लेवल-1 शिक्षक बनने की अहर्ता प्राप्त करते हैं।
– भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
Rajasthan Scooty Yojana: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित