35 लाख किसानों को कराया जाएगा अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार करने वाला है। समाज के हर वर्ग के कल्याण की मंशा के साथ लाये गए इस बजट में सहकारिता सेक्टर को सुदृढ बनाने के लिए कई उल्लेखनीय घोषणाएं की गई हैं। Rajasthan News
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसान हितैषी सोच को दृष्टिगत रखते हुए बजट में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अब 2000 रुपये की जगह 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। साथ ही, गेहूं खरीद पर बोनस की राशि बढाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इन घोषणाओं से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। वहीं, फसली ऋण का दायरा बढ़ाते हुए आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। PM Kisan Samman Nidhi
ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपये व्यय होंगे
इसके ब्याज अनुदान पर 768 करोड़ रुपये व्यय होंगे। राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढाते हुए 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, दीर्घकालीन सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ रुपये के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की गई है। ये सभी घोषणाएं किसानों एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने वाली हैं। बजट में आगामी दो वर्ष में शेष 2,500 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्थापित करने की घोषणा की गई है। Rajasthan News
इसके लिए प्रावधानों में शिथिलन दिया जाएगा। साथ ही नवीन 8 जिलों में क्रय-विक्रय सहकारी संघों की स्थापना की जाएगी। बड़ी संख्या में नई सहकारी समितियां खुलने से गांव.ढाणी स्तर तक सहकारिता का नेटवर्क मजबूत होगा। वहीं, वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की अगर बात करें तो मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य के 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में 1 हजार 355 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है।
इसी प्रकार आदिनांक तक 30.43 लाख किसानों को 21 हजार 43 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा चुका है। प्रदेश में 95 हजार से अधिक नये किसानों को ऋण वितरित किया गया है। राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 28 हजार से अधिक गोपालक परिवारों को एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध करवाया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में गिव-अप अभियान जारी | Rajasthan News
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में गिव-अप अभियान जारी है। इसकी अवधि 31 मार्च 2025 तक बढाई गई है। उक्त अभियान के तहत स्वेच्छा से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर राशनकार्डधारक द्वारा अपना नाम हटवाया जा सकता है। जिले में अब तक 4865 परिवारों के 17027 सदस्यों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से अपना नाम हटवाया है। जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के नेतृत्व में जारी अभियान के तहत अभी तक बड़ी संख्या में नाम हटवाने के लिये आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Rajasthan Scooty Yojana: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित