Women’s Day 2025: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव (Health Minister Kumari Aarti Singh Rao) ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर हरियाणा की महिलाएं एक नया इतिहास बनाने जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला में आज 8 मार्च को नारी शक्ति रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है , इस शिविर में केवल महिलाएं रक्तदान करेंगी। केवल महिलाओं द्वारा किसी रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का प्रदेश में तो पहला मौका है ही, शायद देश में भी प्रथम अवसर हो। Haryana News
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि नारी शक्ति रक्तदान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे जबकि वे स्वयं अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का यह कार्यक्रम सिर्फ रक्तदान का अभियान नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण, करुणा और सेवा की भावना का प्रतीक है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिलाएं हमेशा से हमारे समाज की आधारशिला रही हैं। वे सिर्फ परिवार की देखभाल करने वाली नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण की महत्वपूर्ण धुरी भी हैं। Haryana News
Central Railway News: महिला चालक ही दौड़ा रही आज वंदे भारत एक्सप्रेस