International Women’s Day 2025: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और इस अवसर पर मध्य रेलवे पहली बार इस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन महिला चालक दल के साथ कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शिरडी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22223) का संचालन आज पूरी तरह से महिला चालक दल कर रहा है। इस टीम में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट कलेक्टर और ट्रेन होस्टेस शामिल हैं। पोस्ट में मध्य रेलवे के हवाले से कहा गया है कि यह ‘गर्व और ऐतिहासिक क्षण’ है, जो भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मना रहा है। Central Railway News
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि ‘‘ऐतिहासिक क्षण! पहली बार, वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह से महिला चालक दल कर रहा है, जोकि इस #अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएसएमटी से रवाना होगी! ट्रेन संख्या 22223 सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस आज सीएसएमटी से रवाना हुई, जिसमें सभी महिला चालक दल के सदस्य थे: लोको पायलट और सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और टिकट परीक्षक, ऑन-बोर्ड कैटरिंग स्टाफ। Indian Railways
भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मनाने का एक गौरवपूर्ण क्षण!’’ रिपोर्ट में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने मालगाड़ियों में भी यही पहल की है और अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी इस पहल को जारी रखने की कोशिश करेंगे। Central Railway News
Delhi’s Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2,500 रुपये नकद?