बाल-बाल बचा पायलट, अंबाला से भरी थी उड़ान
Indian Air Force’s AN-32 Plane Crashes: पंचकूला (ब्यूरो)। हरियाणा के पंचकूला स्थित मोरनी के बालदवाला गाँव के पास शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट पैराशूट से उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हुआ है। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखरे पाए गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र को सील कर दिया गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। Plane Crash News
HRTC Pensioners: पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित हुए एचआरटीसी पेंशनर्स, दी आंदोलन की चेतावनी!